वर्तमान भारतीय ग्रामीण समाज में दलितों की शिक्षा एवं विकास पर समाजशास्त्रीय विश्लेषण
DOI:
https://doi.org/10.71126/nijms.v1i3.23Keywords:
दलित, ग्रामीण शिक्षा, सामाजिक समानता, आरक्षण, विकासAbstract
भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों में दलितों की ’शिक्षा एवं विकास’ हमेशा से एक जटिल व चुनौतीपूर्ण मुद्दा रहा है। ऐतिहासिक रूप से दलितों को समाज के अन्य हिस्सों से ’’भेदभाव और असमानता’’ का सामना करना पड़ा है, जो उनके ’शैक्षिक’ व ’आर्थिक’ विकास में महत्वपूर्ण बाधा है। इस शोध-पत्र का उद्देश्य भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों में ’दलितों के शिक्षा’ एवं ’विकास की समस्याओं’ का विश्लेषण करना है तथा साथ ही उनके समाधान के लिए उपयुक्त उपायों को प्रस्तावित करना है। भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों में दलितों के लिए ’शिक्षा की गुणवत्ता’, ’अवसर’ एवं ’संसाधनों की कमी’ सबसे बड़ी चुनौती है। साथ ही, ’सामाजिक भेदभाव’, ’उच्च जातियों का हस्तक्षेप’ एवं ’अभावग्रस्त परिवेश’ भी इनके शिक्षा के मार्ग में अवरोधक बनते हैं। इसके बावजूद, सरकार ने ’आरक्षण’, ’शिक्षा योजनाओं’ व अन्य कल्याणकारी नीतियों के जरिए सुधार लाने की कोशिश की है। हालांकि, इन योजनाओं का सही माध्यम से क्रियान्वयन और दलित समुदायों तक इनका पहुंचना एक बड़ी समस्या है। निष्कर्ष यह है कि ’’शिक्षा के क्षेत्र में दलितों को समान व सुलभ अवसर देने के लिए नीतियों के प्रभावी कार्यान्वयन, समाज में बदलाव और समानता की भावना को बढ़ावा देना आवश्यक है’’।
Downloads
Published
Issue
Section
License
Copyright (c) 2025 Naveen International Journal of Multidisciplinary Sciences (NIJMS)

This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial 4.0 International License.